कपिल हो सकते हैं बेघर ?

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

मुंबई - कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कपिल के अंधेरी ऑफिस के बाद बीएमसी ने उनके फ्लैट जो गोरेगांव की डीएलएच इन्क्लेव बिल्डिंग के नौवें मंजिल पर है उसे अवैध निर्माण बताया है। बीएमसी ने एमआरटीपी अॅक्ट के अनुसार कार्रवाई भी शुरु कर दी है।

कपिल शर्मा और इरफान खान के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अवैध निर्माण को लेकर एमआरटीपी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया गया है। डीएलएच एनक्लेव में कपिल शर्मा का घर है। इसमें मंजूर बीएमसी प्लान में अवैध रूप से फेरबदल पाए गए हैं। बीएमसी ने इस बाबत 9 सितम्बर को रिपोर्ट दी थी।

बीएमसी इंजीनियर अभय जगताप ने एफआईआर दर्ज कराई थी। ओशिवरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कपिल शर्मा पर डीएलएच एन्क्लेव बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर अपने फ्लैट में अवैध निर्माण करने का आरोप है। कपिल शर्मा के साथ ही 5 वीं मंजिल के फ्लैट मालिक इरफान खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़