फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने जुड़वा बच्चे रूही और यश की तस्वीर शेयर की है। इन बच्चों को करण की मां हीरू जौहर गोद में लिए हुए हैं। दोनों बच्चे बहुत की क्यूट लग रहे हैं।
रुही और यश 6 महीने के हो गए हैं। 7 मार्च को खबर आई थी कि करण जौहर पिता बन गए हैं। ये जुड़वा बच्चे सरोगेसी से पैदा हुए थे।
करण जौहर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, मेरे जीवन का प्यार, मेरी मां, रूही और यश, हैप्पी रक्षाबंधन।
इससे पहले भी करण ने अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर शेयर की थी पर उस तस्वीर में बच्चों के सिर्फ हाथ ही दिखाई दे रहे थे। इस बार जो उन्होंने तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके चेहरे दिखाई दे रहे हैं और बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। करण ने अपने बेटे का नाम अपने पिता यश चौपड़ा के नाम पर रखा है।