गायिका उषा मंगेशकर का हुआ सम्मान

मुंबई - फेमस प्ले बैक सिंगर लता मंगेशकर और आशा भोसले की बहन और गायिका उषा मंगेशकर के 81 वें जन्मदिन के अवसर पर राज्यपाल विद्यासागर राव ने सोमवार को राजभवन में उनका सत्कार किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विधानपरिषद के सभापती रामराजे नाईक निंबालकर और विद्यावैभव प्रकाशन संस्था की तरफ से आयोजित किया गया था।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मंगेशकर परिवार के सुरों के जादू ने देशों की सीमाओं को लांघते हुए अनेक देशों के लोगों ने सुना। उन्होंने आगे कहा कि मंगेशकर परिवार देश के नहीं बल्कि पुरे विश्व के सांस्कृतिक दूत हैं। उषा के गाने आज भी ताजे तरीन लगते हैं।
इस अवसर पर अभिनेत्री जुही चावला को ‘विद्या वैभव’ प्रकाशन की तरफ से ‘उषा वैभव’ पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही निशानेबाज तेजस्विनी सावंत को वैभव पुरस्कार भी दिया गया। इस कार्यक्रम में रामराजे नाईक निंबालकर, मीना खडीकर, रीमा लागू भी उपस्थित थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़