पर्दे पर जल्द छोटा राजन !

मुंबई - हाजी मस्तान, दाउद जैसे डॉन्स पर अनगिनत फिल्म बन चुकी हैं। जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। अब बारी है छोट राजन पर फिल्म बनाने की, जिसके लिए रिदम मूवी की प्रस्तुति में मुदिता फिल्म और अनुसया एंटरप्राइजेस जल्द मराठी सिल्वर स्क्रीनपर छोटा राजन पर फिल्म प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह मराठी फिल्म छोटा राजन के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक भरत सुनंदा ने फिल्म के किरदार से संबंधित बातों का खुलासा किए बिना कई महत्वपूर्ण बाते बताई। यह फिल्म राहुल गौतम सतदिवे, दर्शना सागर भांडगे, दिप्ती श्रीपत की निर्मिती और कल्याण शिवाजी कदम, धनुष खंडारे, हेमंत वामन पाटील की सहनिर्मिती होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़