बॉलिवुड के रैंबो बनेंगे सलमान खान ।

सलमान खान की आनेवाली फिल्म टाइगर जिंदा है में सलमान बेहद ही खास रोल में नजर आनेवाले है। फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल यानी की टाइगर जिंदा है में सलामन, रैंबो के रुप में नजर आ सकते है। दरअसल फिल्म में सलमान खान का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें सलमान खान हाथ में मशीन गन लिए हुए दिख रहे है। सलमान का ये लुक फिल्म रैंबो की याद दिलाता है।

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने फिल्म में एक एक्शन सीन शुट करने के लिए एमजी 42 गन का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही सलमान खान ने फिल्म में एक्शन सीट शुट करने के लिए 3 दिनों में करीब 5000 कारतूस दाग दिये।

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़