160 मिनट की फिल्म और 52 मिनट का एडवरटिसमेंट...

आपको ये बात शायद थोड़ी अजीब लगे की अगर आपको 160 मिनट की कोई फिल्म दिखाए और उसके उपर 52 मिनट का एडवटिसमेंट हो। लेकिन ये सच है, मामला है कुर्ला के पीवीआर फिनिक्स मॉल का जहां जय हो फाउंडेशन नाम की संस्था के अध्यक्ष अफरोज मलिक का आरोप है की थिएटर में उन्हे कुल 52 मिनट की एडवरटिसमेंट दिखाया गया।

यह भी पढ़े-  खाकी पर चढ़ा 'बाहुबली' का रंग...

अफरोज मलिक का कहना है कि वो 29 अप्रैल रात 11.40 बजे कुर्ला के पीवीआर फिनिक्स मॉल में बाहुबली फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म का समय था रात 11.40 बजे लेकिन वह 11.35 पर ही सिनेमाहॉल में पहुंच गए। अफरोज मलिक ने थिएटर पर आरोप लगाया कि 11.35 से लेकर 12.07 बजे तक सिर्फ एडरवटिसमेंट दिखाया और साथ ही फिल्म के इंटरवल के दौरान 20 मिनट तक भी एडवरटिसमेंट दिखाया गया।

यह भी पढ़े- पहले ही दिन 'बाहुबली 2' ने किया 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

मलिक का कहना है कि जब उन्होंने फिल्म देखने के लिए 430 रुपये की टिकट खरीदी तो फिर उन्हें 52 मिनट का एड क्यो दिखाया गया। साथ ही उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी मांगी है कि आखिर किस हक से पीवीआर थिएटर ने उन्हें इतना लंबा एड दिखाया।

(नीचे कमेंट बॉक्स में स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

अगली खबर
अन्य न्यूज़