पुलिस का अमेय खोपकर को नोटिस !

  • सुनील महाडेश्वर & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

मुंबई - मनसे चित्रपट विंग के नेता अमेय खोपकर को मुंबई पुलिस ने 149 के तहत नोटिस जारी किया है। खोपकर ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी दी थी कि वे 48 घंटे के अंदर देश छोड़ें नहीं तो मनसे कार्यकर्ता जहां पर वे काम करते हैं वहां घुसकर मारेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़