टीवी के पॉपुलर कॉमिडी शो में से एक 'खिचड़ी' 12 साल बाद वापसी कर रहा है। यह शो 14 अप्रैल से स्टार प्लस पर शाम 8 बजे प्रसारित होगा।
इस शो के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। दोनों ही सीजन काफी सफल रहे थे। आज स्टार प्लस ने इस शो का पहला प्रोमो रिलीज किया है जो बेहद फनी है।
बता दें कि शो के नए सीरीज में वही पुरानी कास्ट देखने को मिलेगी। शो में अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, राजीव मेहता और जेडी मजीठिया दिखाई देंगे। इनके अलावा रेणुका शाहणे, रत्ना पाठक शाह और दीपशिखा नागपाल भी हर एपिसोड में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी।
ऐसा माना जा रहा है कि यह शो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को टक्कर दे सकता है। कपिल का यह शो 25 मार्च से शुरु हो रहा है।