अभिनेता संतोष जुवेकर से खास बात !

  • शुभांगी सालवे & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

मराठी सिनेमा के जाने माने चेहरे संतोष जुवेकर ने भी हर साल की तरह इस साल भी अपने घर में बप्पा की स्थापना की ।  जुवेकर के घर में डेढ़ दिन की गणपति की स्थापना की गई थी । संतोष ने कहा की आजकल गणपति के नाम पर हर राजनीतिक पार्टी अपना प्रचार करने में जुटी हुई है । पहले एक चॉल में एक गणपति की स्थापना की जाती थी । पर आजकल हर गल्ली में बप्पा की स्थापना होने लगी है । 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़