अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'पंच बीट' में प्रियांक की मुक्केबाजी

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • मनोरंजन

‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा रहे प्रियांक शर्मा जल्द ही अल्ट बालाजी की आगामी वेब सिरीज 'पंच बीट' में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वे रियलिटी शोज 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' में काम कर चुके हैं। बीते दिनों प्रियांक को लेकर खबरें आ रही थी कि वह फिल्मों में भी काम कर सकते हैं। 

 बता दें कि बीते दिनों 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकलने के बाद निर्माता विकास गुप्ता ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वह प्रियांक के साथ किसी वेब सीरीज पर काम करेंगे। प्रियांक अल्ट बालाजी की नई वेबसीरीज ‘पंच बीट’ में नजर आएंगे। पिछले कई दिनों से इस वेब सीरीज का हिस्सा बनने वाले सभी कलाकारों का लुक सामने आ चुका है और शुक्रवार को एकता कपूर ने प्रियांक शर्मा के लुक को रिवील कर दिया है।

बता दें कि जारी किए गए वीडियो में प्रियांक बॉक्सिंग करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के जरिए इस बात का पता चलता है कि इस वेब सीरीज में प्रियांक का नाम राहत होगा।

‘पंच बीट’ की कहानी देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल के इर्द गिर्द घूमेगी। इस वेब सीरीज में चार युवाओं की कहानी एक साथ देखने को मिलने वाली है। माना जा रहा है कि हर्षिता गौर इस सीरियल में प्रियांक के अपोजिट नजर आएंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़