‘बिग बॉस का 'राज' राहुल राज’

  • शुभांगी सालवे & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

मुंबई - प्रत्यूषा बेनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह एक बार फिर चर्चा में है। राहुल राज के बिग बॉस-10 में शामिल होने की चर्चा है। प्रत्युषा बैनर्जी के निधन के बाद राहुल राज पर दो मामले दर्ज हो चुके हैं। 16 अक्टूबर को असलियत में पता लग जाएगा कि बिग बॉस-10 में राहुल राज हैं या नहीं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़