जब राखी सावंत बुर्का पहनकर चोरी से पहुंची कोर्ट...

हमेशा अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत गुरुवार को पंजाब के लुधि‍याना की अदालत में चोरी छिपे बुर्का पहनकर हाजिर हुई।  राखी सावंत के खि‍लाफ लुधियाना ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया है। राखी के ऊपर धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप है। राखी ने रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कोर्ट में पेश होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राखी को जमानत दे दी।

राखी सावंत के खि‍लाफ लुधि‍याना अदालत ने 2 जून को एक गैर जमानती वारंट जारी करते हुए राखी सावंत को 7 जुलाई से पहले अदालत में पेश होने के लिए कहा था।  इससे पहले 9 मार्च को भी राखी के ख‍िलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था क्योंकि अदालत की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी 9 मार्च की सुनवाई में पेश नहीं हुई थीं।

शुक्रवार को जब राखी कोर्ट पहुंची तो लोगों की नजरों से बचने के लिए उन्होंने बुर्का पहना हुआ था। कोर्ट में पहुँचने के बाद उन्होंने आत्म समर्पण कर दिया। कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलकों पर राखी की जमानत मंजूर की।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

अगली खबर
अन्य न्यूज़