फिर रौशन होगा 100 साल पुराना ओपेरा हाउस

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

गिरगांव चौपाटी - पिछले 23 साल से बंद रॉयल ओपेरा हाउस गुरुवार रात को फिर से खुलने वाला है। ओपेरा हाउस को 1993 में बंद कर दिया गया था। पिछले आठ सालों से जारी मरम्मत का काम अब खत्‍म हो चुका है । ओपेरा हाउस का निर्माण अंगेजों के शासन काल में किया गया था। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेज के फिल्‍म फेस्टिवल के साथ ही इस 574 सीट वाले थ्री-टीयर ऑडीटोरियम को खोल दिया जाएगा। ओपेरा हाउस का काम 1909 में शुरू हुआ और 1911 में किंग जॉर्ज पंचम ने इसका उद्घाटन किया था। ओपेरा हाउस का पूरा काम 1912 में ख्तम हुआ और तब यह पूरी तरह बनकर तैयार हुआ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़