संस्कृत महोत्सव का आयोजन

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

माटुंगा - रामनारायण रुईया कॉलेज में 4 और 5 फरवरी को संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया गया। भारत के इतिहास के साथ ही महाभारत के कही जबाव और महाभारत काल के कई विषयों पर इस कार्यक्रम में व्याख्यांन माला का आयोजन किया गया।

डॉ.अंजली पर्वते, डॉ.सरोज देशपांडे, सिंधू दाबके, प्रा.डॉ.श्रीनंद बापट जैसे 10 प्रसिद्ध हस्तियों ने इस व्याख्यान माला में शिरकत किया। िस मौके पर की सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

इस कार्यक्रम में ३०० से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रिंसिपल, छात्र भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। संस्कृत विभाग के प्रमुख मंजुषा गोखले का कहना है की पिछलें 4 सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़