मुंबई शहर की गलियां इस वक्त गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठी हैं। भक्त हर साल की तरह इस साल भी गणेशचतुर्थी पर बप्पा को विराजित करने के लिए एक्साइटेड हैं। एक ओर जहां भक्तों की बप्पा पर बड़ी आस्था है और बड़ी बड़ी मूर्तियां लोग स्थापित करते हैं, जो कही ना कहीं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में एक समुदाय ऐसा भी है जो इको फ्रैंडली बप्पा का समर्थन करता है, उन्हीं में से एक हैं। ‘सेक्रेड गेम्स 2’ वेब सीरिज में एक्टर सैफ अली खान के साथ दिखीं अभिनेत्री स्मिता तांबे।
स्मिता कहती हैं, “मै और मेरे पति जब एक बार गणेशमूर्ति खरीदने गए तब मुर्तीकार जिस तरीके से भगवान की मूर्ति का मार्केटिंग कर रहें थे, उससे हम हैरान हो गए। भगवान की मूर्ति इस तरह से बाजार में बिकते देख दु:ख हुआ, और सोचा कम से कम हमारे घर तो विराजमान होने वाले गणेश जी का यह घर आते हुए अपमान ना हो। इसिलिए हमने खुद के ही हाथों से गणेशमूर्ति बनाने का फैसला लिया।“