'संभव' फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

सायन - डॉ. बीएमकॉलेज ऑफ होम साइन्स और MAVA (Men Against Violence & Abuse) के सौजन्य से 'संभव' फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह फिल्म फेस्टिवल 'सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी' एस.एन.डी.टी महाविद्यालय में 25 से 26 नवंबर सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आयोजित है।

महिलाओं पर किए जाने वाले अत्याचार और अत्याचार के निवारण के लिए महिलाओं को सशक्त करने के संदेश को लेकर शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन इस फेस्टिवल में हुआ। जिसमें

ब्रोकन इमेज,बेटी जिंदाबाद,पिंच ऑफ स्किन आदि शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इस बार फेस्टिवल का 8 वां वर्ष है। संयोजक दर्शन इंदोले ने बताया कि हर वर्ष अलग विषय को लेकर लोगों तक संदेश पहुंचाने का प्रयत्न किया जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़