‘श्यामची आई’ को मिला प्रथम पुरस्कार

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

दादर - बुधवार शाम को दादर के शिवाजी मंदिर में हुए एकांकी स्पर्धा में ‘श्यामची आई’ को प्रथम पुरस्कार मिला है। फाइनल में 7 एकांकी ने जगह बनाई थी जिनमें से ‘श्यामची आई’ ने पहले नंबर पर रही, तो वहीं दुसरे नंबर पर महर्षि दयानंद महाविद्यालय के ‘दफ्तर’ और अनुभूति कल्याण के ‘इन सर्च ऑफ़’ को तीसरा स्थान मिला। इस एकांकी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी पुरस्कार अपने नाम किए।

इस प्रतियोगिता का यह पहला वर्ष था। पुणे, गोवा, ठाणे के लगभग 35 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जीरो बजट प्रोडक्शन डोंबिवली की ‘ओवी’, अनुभूति कल्याण की ‘इन सर्च ऑफ’, सिडनेहम कॉलेज की ‘श्यामची आई’, एमडी कॉलेज की ‘दप्तर’, प्रयोग मुंबई की ‘बुंदे’, इंद्रधनु का ‘विभवांतर’ और ‘अकथ’ जैसे कुल 7 एकांकि अंतिम दौर में पहुंची थी। फाइनल में कुमार सोहनी और संतोष पवार ने जज की भूमिका निभायी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़