जाने माने सिंगर सोनू निगम की सुबह अजान के साथ हुई और उनके फैन्स की सुबह सोनू के ट्वीट से। दरअसल अजान की वजह से सोनू निगम की नींद हर दिन खराब होती है, इसलिए सोनू ने मस्जिदों में हर रोज सुबह बजने वाले अजान को शोर बताया। साथ ही उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों पर तेज आवाज में बजने वाले गानों को भी गलत बताते हुए उन्हें गुंडागर्दी करार दिया।
उन्होंने अपने पहले ट्विटर पर कहा कि, ऊपरवाला सभी को सलामत रखे, मैं मुसलमान नहीं हूं और सुबह सुबह अजान की वजह से जागना पड़ता है। इंडिया में यह जबरन धार्मिकता कब रुकेगी।
सोनू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, और वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी, तो फिर मुझे एडिसन के बाद ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है?
सोनू ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि, मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं। जो धर्म में यकीन नहीं रखते, फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है?
सोनू निगम का चौथा और आखिरी ट्वीट ज्यादा ही तीव्र था, उन्होंने लिखा कि, यह गुंडागर्दी है बस...
सोनू निगम के लगातार इन 4 ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया में धमाल मच गया है। कुछ लोग उनके समर्थन में उतरे हैं तो कुछ लोग सोनू को भला बुरा कहने से भी नहीं चूक रहे हैं।
डॉ. श्वेता गुलाटी लिखती हैं कि लाउड स्पीकर बैन होने ही चाहिए, लाउड स्पीकर की मरीजों और बुजुर्गों को परेशान करते हैं। साथ ही इससे लोगों की नींद भी खराब होती है।
सहारा बानों की तरफ से ट्वीट आया है कि बकवास बंद करो और गाना छोड़ दो उससे भी लोगों को समस्या होती है।