बधाई के बदले सचिन का रजनीकांत को अनोखा तोहफा

एक ऐसे कलाकार जिन्हें साउथ इंडिया में भगवान की तरह पूजा जाता है, जिनके एक्शन का कोई जवाब नहीं, उन्होंने क्रिकेट के भगवान को शुभकामनाएं दी हैं। जी हां तमिल के सुपरस्टार रजनी‍कांत ने सचिन तेंदुलकर पर बनी बायोपिक फिल्म  सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, प्रिमय सचिन, फिल्मि सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स‍  की सफलता के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।


तो भला सचिन कहां पीछे रहते, लगे हाथ सचिन ने रजनीकांत को तमिल वर्जन का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, शुक्रिया तलायवा, आशा करता हूं कि आपको तमिल में भी पसंद आएगा।

सचिन तेंदुलकर की फिल्म का ट्रेलर 6 दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे अब तक यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही सचिन के फैन्स द्वारा इस ट्रेलर को काफी सराहा भी जा रहा है। यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स  इरस्किन हैं।

यहां पर देखिए सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स‍ का ट्रेलर...



अगली खबर
अन्य न्यूज़