‘तारक मेहता’ की दया भाभी ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • मनोरंजन

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन गडा का रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी पहली बार अपनी बेटी का चेहरा दुनिया के सामने लाई हैं। उन्होंने अपनी बेटी की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

 

दिशा की बेटी जिसका नाम स्तुति है वह 7 महीने की हो गई है। पिछले साल नवंबर में दिशा मां बनी थीं। दिशा हाल ही में अपने परिवार के साथ एक मंदिर गई हुई थी, वहीं से उन्होंने बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

 

आपको बता दें तीन साल पहले दिशा ने मयूर पंड्या के साथ शादी की थी। मयूर मुंबई बेस्ड चार्टेड अकाउंटेंट हैं। दिशा इन दिनों सीरियल में कम ही जाती हैं, फिलहाल तो वे छुट्टी पर ही हैं। बताया जा रहा है कि बेटी की देखभाल की वजह से वे सीरियल की शूटिंग पर नहीं पहुंच पाती हैं। अप्रैल में शो में आने की चर्चा थी लेकिन एक-दो एपिसोड के बाद वो वापस चली गईं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़