Coronavirus Lockdown: टिकटॉक स्टार फैजल शेख की बढ़ी मुसीबत, बाहर वीडियो शूट करने के मामले में दर्ज हुआ केस

TikTok स्टार फैजल शेख के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन और सायबर सेल में शिकायत दर्ज हुई है। वकील अली काशिफ खान ने फैसल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अली काशिफ का आरोप है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के मौके पर फैजल ने लोगों को घर से बाहर जाने के लिए अपने वीडियो में प्रेरित किया है।

अली काशिफ खान का कहना है कि जो वीडियो फैजल ने 3 दिन पहले अपलोड किया था, उसमें वही अपनी बिल्डिंग से नीचे जाता हुआ नजर आता है, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पॉपुलर डायलॉग 'मौत को छोड़कर तक से वापस आ सकता हूं'। अली ने आगे कहा है कि ऐसे मौके में जब हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस करा रहै हैं ऐसे में फैसल का यह कदम बेहद गलत मेसेज देता है।

इस पर अंबोली पुलिस का कहना है कि एप्लिकेशन सबमिट हो गया है, हम इस मैटर की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अली काशिफ खान वही वकील हैं, जिन्होंने पिछले साल फैजल की तरफ से केस लड़ा था।फैजल पहले ही वीडियो में गलत संदेश देने के लिए मुसीबत में फंस चुके हैं। उसका टिकटोक एकाउंट भी ससपेंड कर दिया था। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़