बिग बॉस की राह नहीं आसान, लोकप्रियता घटी

मुंबई - छोटे परदे पर बॉलीवुड के 'सुल्तान ' सलमान खान के होस्टिंग वाले शो 'बिग बॉस -10 ' की रेटिंग बढ़ने के बाद अब घटने लगी है। ‘दबंग’ की राह में रोड़े अटकाने के लिए पहले से ही टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा राक्षस और सबसे बड़ा कॉमेडियन नज़रें गड़ाए बैठे थे लेकिन अब नागिन और भाभी भी इस शो को फीका कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि ' बिग बॉस ' और खासकर सलमान खान के होस्ट करने वाले वीकेंड से चैनल भर-भर कर टीआरपी की उम्मीद लगाए बैठा है लेकिन छोटे परदे पर चल रहे सीरियल 'ब्रम्हराक्षस' और 'द कपिल शर्मा शो' से बिग बॉस को सबसे ज्यादा ख़तरा था लेकिन ‘नागिन’ और ‘भाभी जी घर...’ जिस तरह से अपनी इच्छा से सबको अपने वश में किया उससे कलर्स वाले परेशान हो गये हैं।

टीआरपी की ताजा लिस्ट में बिग बॉस टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है, पहले नंबर पर नागिन तो दसवें पर ससुराल सिमर का है। यह बहुत ही अचरज भरी बात है कि भाईजान की लोकप्रियता भी बिगबॉस को टीआरपी नहीं दिला पा रही हैं। इसी के चलते सलमान ने कई बार इस सीजन में कंटेस्टेंट को आलसी होने और कुछ न करने की फटकार भी लगाई थी। वैसे तो 'बिग बॉस ' के इस सीज़न में आम चेहरों के साथ सेलिब्रिटीज भी हैं लेकिन टीआरपी की रेस में आगे आने के लिए इस बार ' बिग बॉस ' को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़