'मास्टर' की जबर्दस्त ओपनिंग, पहले दिन में किया 42 करोड़ का कारोबार

कोरोना के कारण लंबे वक्त से थिएटर धूल खा रहे थे, पर हाल ही में 50 फीसदी क्षमता के साथ थिएटर को खोला गया है। पर फिल्ममेकर को डर था कि कोरोना के कारण दर्शक थिएटर में नहीं आएंगे। पर विजय की फिल्म 'मास्टर' ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। इस फिल्म को धुआधार अपनिंग मिली है। फिल्म ने पहले दिन में ही 42 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। 

'मास्टर' में साउथ के दो सुपरस्टार थलपति विजय और विजय सेतुपती हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। इसे कई भाषाओं में डब किया है। 13 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले ही दिन तूफान मचा दिया। एडवांस बुकिंग जिस तरह से हुई थी उसे देख ही पता चल गया था कि यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी और अब कलेक्शन सामने हैं।

यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का के पैरेंट्स बनने के बाद अस्पताल में बढ़ी सुरक्षा, करीबियों को भी मिलने की इजाजत नहीं

फिल्म के सभी वर्जन ने पहले दिन 42.5 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। कोविड के दौर में यह बहुत बड़ा आंकड़ा है। यदि परिस्थितियां नॉर्मल होती तो संभव है कि यह आंकड़ा डबल हो सकता था।

मास्टर को देखते हुए शायद बॉलीवुड फिल्ममेकर भी सीख लेंगे कि अब लोगों में कोरोना का इतना डर नहीं रहा कि वे थिएटर न जा सकें। इसलिए वे भी अपनी बिग बजट फिल्मों को डायरेक्ट OTT की बजाय थिएटर में रिलीज करेंगे। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: एजाज खाने के अलावा ये सदस्य भी होंगे नए कैप्टन के दावेदार

अगली खबर
अन्य न्यूज़