आ गया बैंक चोर, पहले गोली-फिर सवाल

फिल्म बैंक चोर ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें एक्टर विवेक ओबरॉय पुलिस ऑफिसर बने हुए हैं।  इस पोस्टर से पहले रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में विवेक एक सीबीआई अफसर बने हैं। उनका ये लुक काफी इंप्रैसिव है। पोस्टर की टैग लाइन है पहले गोली, फिर सवाल। इस फिल्म का निर्माण यशराज बैनर का यूथ प्रोडक्शन हाउस कर रहा है।

इससे पहले बैंक चोर का एक और पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें एक्टर रितेश देशमुख एक बाबा के रूप में दिखाई दे रहे थे, उनके एक तरफ मुखौटा पहने हाथी तो दूसरी तरफ घोड़ा नजर आ रहा था। इन दोनों पोस्टर्स को देखकर ही पता चलता है कि यह फिल्म कॉमेडी और थ्रिलर होगी। बैंक चोर 16 जून को रिलीज होगी।


अगली खबर
अन्य न्यूज़