एक्ट्रेस मोहिना सिंह की गाड़ी का कांच फोड़ चोरों ने किए हाथ साफ

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस मोहिना सिंह की गाड़ी का कांच फोड़कर मोबाईल समेत 72 हजार रुपए का सामान लेकर चोर चंपत हो गए हैं। इस घटना की शिकायत मोहिना ने बांगूरनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

महालक्ष्मी परिसर में परिवार समेत रहने वाली मोहिना सिंह शनिवार की रात दोस्तों के साथ मालाड बांगूरनगर परिसर स्थित इनऑर्बिट मॉल में खरीदी करने के लिए गई थीं। इस समय उन्होंने अपनी मर्सडीज कार मॉल के बाहर सड़क के किनार पार्क कर दी। उन्होंने अपना मोबाईल भी कार में ही छोड़ दिया था। पर जब वे वापस आई तो उन्होंने कार का शीशा टूटा हुआ पाया साथ ही मोबाइल, केन बास्केट, दो मेकअप के बैग समेत लगभग 72 हजार की कीमत का सामान चोरी हो गया।

मोहिना ने इस चोरी की घटना की शिकायत बांगूरनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी के मदद से इस केस को सुलझाने में जुट गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़