जब अजगर के साथ निकला सांप.. देखें फिर क्या हुआ?

बोरीवली - प्लांट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी ने तिलक नगर में सड़क पर भटक रहे सात फुट लंबे सांप और अजगर को पकड़ा। यह सांप भारतीय प्रजाति का है जो कि बहुत विषैले होते हैं।

तिलक नगर में रहने वाली अर्चना चव्हाण ने रास्ते पर फिरते सांप को देखा तो इसकी सूचना सर्फ मित्र व प्लांट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी के सचिव सुनीश कुंजू को दिया। सुनीश ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सांप के साथ वहां फिर रहे एक अजगर को भी पकड़ा और उसे बोरीवली के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़