इस बार सामान्य से कम हो सकती है बारिश, सोच समझ कर करें पानी का इस्तेमाल

पहले से ही पानी की किल्लत से जूझ रही मुंबई के लिए बुरी खबर है। स्काईमेट ने इस बार सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान लगाया है। अगर इस बार बारिश काम होगी तो मुंबईकरों के लिए यह परेशानी मुसीबत कर रूप ले सकती है क्योंकि मुंबईकर पहले से ही पानी की कटौती का सामना कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम से संबंधित भविष्यवाड़ी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने बुधवार को कहा कि इस साल मानसून में ‘सामान्य से कम’ बारिश हो सकती है। इस एजेंसी ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसके अनुसार मॉनसून के दीर्घकालिक औसत (एलपीए) का 93 फीसदी रहने की संभावना है। आपको बता दें कि  एलपीए की 90-95 फीसदी बारिश ‘सामान्य से कम’ वाली श्रेणी में आती है। 1951 से 2000 के बीच हुई कुल बारिश के औसत को एलपीए कहा जाता है और यह 89 सेमी है।

स्काईमेट के मुताबिक़ कम बारिश के पीछे की वजह अलनीनो को बताया। उन्होंने बताया कि ‘सामान्य से कम बारिश’ की संभावना लगभग 55 फीसदी है।

गौरतलब है कि मुंबईकर पहले से ही पानी की कटौती का सामना कर रहे हैं। मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले सभी डैम समय से पहले ही खाली हो रहे हैं। अब अगर ऐसे में बारिश कम होती है तो आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो सकती है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़