दिल्ली से भी खराब हुई मुंबई की हवा !

रविवार को मुंबई की आबोहवा , दिल्ली से भी खराब हो गई। रविवार को मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एयूआई) 244 तक पहुंच गया जो काफी खराब माना जाता है। दिल्ली में साल 2014 में हवा की स्थिती इतनी खराब थी।

ओखी तूफान के कारण बढ़ सकते है मच्छियों के दाम!

वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान और रिसर्च (सफ़र) के अनुसार यह इस मौसम में पहली बार हुआ है और इस साल में दुसरी बार। फिलहाल मुंबई मे दिवाली के बाद हवा की स्थिती खराब होती थी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की ठंड के मौसम में ही हवा की स्थिती इतनी खराब हो गई है।

15 हजार लोगों ने ली प्लास्टीक थैलियो को ना इस्तेमाल करने की प्रतिज्ञा !

PM2.5 प्रदूषक के लिए नापे जानेवाले एक पैमाना हैष 0-50 के बीच अच्छे अंक माने जाते है। तो वही 51-100 संतोषजनक हैं, 101-200 मध्यम, 201-300 गरीब, 301-400 बहुत गरीब ,और 400 और ऊपर गंभीर हैं माना जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़