परिसर होगा हराभरा

मुंबई को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बीएमसी ने 1998 में अॅडवान्स लोकैलिटी मैनेजमेंट(एलएमएम) की स्थापना की थी। स्थानीय और बीएमसी अधिकारी के सहयोग से विभाग के विकास के लिए परियोजना शुरु की गई। इसी पर विचार विमर्श करने के लिए शुक्रवार को मुंबई बीएमसी बी वॉर्ड विभाग में एएलएम की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर आयुक्त उदयकुमार शिरुलकर समेत  अन्य ने स्थानीय स्वच्छता के बारे में चर्चा की।

मिटींग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

अवैध पार्किंग

रमजान महीने में खाद्य पदार्थों के स्टॉल्स पर अंकुश

परिसर को हराभरा बनाने पर चर्चा

जिसका जन्मदिन हो वह परिसर में एक पेड़ लगाए

अगली खबर
अन्य न्यूज़