विसर्जन के दौरान जेलीफिश से बचे !

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • पर्यावरण

गणपति विसर्जन के दौरान काफी लोग समुंद्री कीनारों पर जाते है। लेकिन समुद्री किनारे जाने पर कई बार लोग जेलीफिश  के हमले का शिकार हो जाते है  । आज 5 दिन के बप्पा की विसर्जन हो रहा है । जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है की वो जेलीफिश से बचे । बीएमसी ने लोगों से अपील की है की वो मुर्ति डुबाने के लिेए पानी में ना उतरे और साथ ही छोटे बच्चों को समुंद्री किनारों से दूर रहने को कहा गया है । गौरतलब है की 2013 और 2014 में बप्पा के विसर्जन के दौरान काफी लोग जेलीफिश के हमले का शिकार हुए थे ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़