आरसीमार्ग का सुन्दरीकरण

चेंबूर – चेंबूर के आरसी मार्ग पर मोनो रेल के नीचे खाली पड़े स्थान का सुन्दरीकरण करने के लिए पिछले साल एमएमआरडीए ने यहां छोटे छोटे पौधे लगावाए थे। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह पेड़ पानी के अभाव में सुख गये। अब इस वर्ष फिर से एमएमआरडीए की तरफ से आरसी मार्ग पर विविध विविध प्रकार के पेड़ लगाए गये हैं। लेकिन सामजिक कार्यकर्ता कुमार गायकवाड का कहना है कि पेड़ों को सिर्फ लगाने से ही काम नहीं चलेगा, पिछली बार की तरह पेड़ न सूखे इसके लिए उन्हें समय समय पर पानी देने की भी व्यबस्था की जानी चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़