महाजन के हाथ में कोबरा

मुंबई - राज्य के जलापूर्ति मंत्री गिरीश महाजन एक बार फिर शुर्खियां बटोर रहे हैं, इस बार वे शुर्खियां किसी राजनीतिक बयानबाजी की वजह से नहीं बल्कि कोबरा की वजह से बटोर रहे हैं। माना जाता है महाजन को सांपों से काफी लगाव है। वीडियो में जलापूर्ति मंत्री महाजन कोबरा के साथ खेलते दिख रहे हैं। जामनेर के एक सर्पमित्र ने गिरीश महाजन को यह कोबरा दिया था। महाजन का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कहते है कि, राजनीति में एक दूसरे के रास्तों में अक्सर जहर बोया जाता है, अब इस दोस्ती का उस से कोई कनेक्शन है या नहीं, इसका जवाब तो महाजन ही दे सकेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़