ओखी तूफान के कारण बढ़ सकते है मच्छियों के दाम!

मुंबई में ओखी तुफान के कारण सोमवार और मंगलवार देर शाम तक बारिश होती रही। राज्य सराकर को इस तूफान के कारण मंगंलवार को शहर और उसके आसपास के सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद करना पड़ा तो वही मछूआरों को भी समुद्र के किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है। जिससे अब मच्छी के दामों में आनेवाले समय में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।

विराट का तूफ़ान ओखी तूफ़ान पर भारी

अगले 10दिनों तक समुद्र में ना जाने की चेतावनी

मौमस विभाग ने आनेवाले दस दिनों तक मछुआरों को समुद्र के पास ना जाने की चेतावनी दी है, जिसके कारण वह अगले 10दिनों तक मच्छी नहीं पकड़ सकते है। ऐसे में मुंबई सहीत कई इलाको में मच्छी की सप्लाई में कमी आ सकती है और मच्छियों के दाम बढ़ सकते है।

दिवाली में बारिश!

सरकार ने जारी किया हाईअलर्ट

अखिल महाराष्ट्र मच्छिमार कृती समिती के अध्यक्ष दामोरदर तांडेल का कहना है ओखी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने हाईअलर्ट की घोषणा की है। जिसके कारण समुंद्र में मच्छी पकड़ने के लिए जानेवाली सारी नांव फिलहाल समुद्र के किनारे ही खड़ी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़