बोरीवली के इस स्कूल की अनूठी पहल

मुंबई स्थित बोरीवली के जे.बी.सी.एन. इंटरनेशनल स्कूल लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैले इसके लिए नए तरीको को अमल में लाकर बच्चों को सीखने का सराहनीय प्रयास कर रहा है।

स्कूल की इस खास पहल के अंतर्गत स्कूल का कोई भी कर्मचारी बॉल पेन का इस्तेमाल नहीं करेगा, साथ ही छात्रों को भी बॉल पेन छोड़ फाऊंटन पेन के इस्तेमाल करने पर जोर डाला जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है प्लास्टिक से बनने वाले बॉल पेन पर रोक लगे क्योंकि पर्यावरण को प्लास्टिक से सबसे अधिक खतरा है।

यह भी पढ़े : क्या पर्यावरण का विनाश रुकेगा?

स्कूल की इस नई पहल पर प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चो को सिर्फ परीक्षा दिलाकर नंबर देना ही ठीक नही है , उनके पास ज्ञान भी होना चाहिए।इसके साथ ही छात्रों को प्लास्टिक के बोतल का उपयोग न करने के भी निर्देश दिय गये हैं। स्कूल के इस कार्य में उनका सहयोग प्रशासन और कई निजी संस्था भी कर रहे हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़