मेट्रो 3 में गो ग्रीन

मुंबई - मेट्रो 3 प्रकल्प में 5012 पेड़ो को कांटा जाएगा , जिससे इलाके में पेड़ों को काफी नुकसान होगा। जिसके कारण एम एम आर सी को स्थानिय लोगों के साथ साथ पर्यावरण विशेषज्ञों का निशाना झेलना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए मेट्रो स्थानक और आसपास के परिसर में एमएमआरसी 25 हजार पौधे लगाएगी।

मेट्रो 27 स्थानकों पर ये पौधे लगाएगी। स्कूल, गृहनिर्माण सोसायटी और खाली जगहों पर एमएमआरसी ये पौधे लगाएगी। जल्द ही इन पौधो को बांटा जाएंगा। एम एम आर सी के व्यवस्थापकीय संचालक अश्विनी भिडे ने कहा की एमएमआरसीए के इस कदम से पर्यावरण को सहायता मिलेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़