चौकानें वाली खबर, नवी मुंबई सबसे प्रदूषित शहर

एक सर्वे में मुंबई (mumbai) से सटे नवी मुंबई (navi mumbai) को साल 2019 में महाराष्ट्र सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। यह सर्वे किया है स्विट्ज़रलैंड स्थित IQAir नामकी संस्था ने। प्रदूषित शहरों (polluted city) में नवी मुंबई को 51 नंबर पर तो मुंबई में 169वें नंबर पर  रखा गया है।

IQAir ने साल 2019 में दुनिया के प्रदूषित शहरों पर एक रिपोर्ट (report) प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में दुनिया भर के करीब 4500 शहरों को शामिल किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया भर के 30 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से भारत (india) के 21 शहर शामिल हैं, जिसमें यूपी (uttar pradesh) का गाज़ियाबाद (gaziabad) सबसे अधिक प्रदूषित शहर है।

यह हवा में PM2.0 घटक को शामिल करता है। रिपोर्ट बताती है कि गाजियाबाद दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है और यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है। 

पढ़ें : BKC में प्रदूषण फ़ैलाने पर लगेगा 5 हजार रुपए जुर्माना: MMRDA

इस रिपोर्ट में नवी मुंबई की हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा PM2.5 घटक की मात्रा 61.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पाई गयी है। 

प्रदूषण के मामले में महाराष्ट्र में नवी मुंबई को पहले तो देश के 90 शहरों में 27 वें स्थान पर रखा गया है, जबकि मुंबई को 54वें स्थान पर रखा गया है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मुंबई की हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा पीएम 2.5 घटक की संख्या में साल 2018 की अपेक्षा इस साल कमी आई है। 2018 में पीएम 2.5 घटक की संख्या जहां 58.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी तो वहीं 2019 में यह कम होकर 43.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक आ गयी।  

पर्यावरण संस्था के भगवान केसभट ने कहा कि, पिछले महीनों प्रकाशित हुए safar के आंकड़े के अनुसार, नवी मुंबई में प्रदूषण में लगातार वृद्धि हुई है, इसके बावजूद कोई उचित निवारक उपाय नहीं किए जा रहे है।

पढ़ें : BMC प्रदूषण पर रखेगी नजर, कई स्थानों पर लगाएगी मॉनिटरिंग मशीन

अगली खबर
अन्य न्यूज़