सह्याद्री बचाओ अभियान

मुंबई - प्लास्टिक कचरा, जंगल की कटाई, अवैध शिकार, मिट्टी के कटाव से सह्याद्री पर्वत को होने वाले नुकसान को लेकर पर्यावरणविद् कार्यकर्ता व संगठनों के साथ अश्वमेध प्रतिष्ठान ने सह्याद्री बचाओ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में 1200 किलोमीटर की दूरी 50 साइकिल सवारों द्वारा तय की जाएगी। 1 से 9 दिसंबर तक यह रैली आयोजित है। नवापुर से महाबलेश्वर और सावंतवाडी से महाबळेश्वर के दो मार्गों पर 25 साइकिल सवार कार्यकर्ता ये दूरी तय करेंगे। इस यात्रा के दौरान 36 स्टॉपेज बनाए गए हैं। जहां पर प्रदर्शनी के माध्यम से वृक्षारोपण व पर्यावरण के महत्व को दर्शाया जाएगा। मुंबई विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. संजय देशमुख ने बताया कि विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र सह्याद्री बचाओ अभियान के अतंर्गत 101 से अधिक जगहों पर पथनाट्य द्वारा लोगों को जागरुक करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़