पेड़ बने म्हाडा कॉलोनी के लिए मुसीबत

मुलुंड - म्हाडा कॉलोनी के चॉल क्रमांक 33, 34, और 35 में घरों की दीवार से लगकर बड़ी संख्या में पेड़ उगे हुए हैं, जिसके चलते इन घरों की दीवारों को नुकसान पहुंच रहा है। इन पेड़ों के चलते दीवार पर सैल उग जाती है साथ ही घरों में मिट्टी भी पहुंच जाती है। इसके अलावा बारिश के दिनों में यहां बड़ी संख्या में केचुएं भी पैदा हो जाते हैं। पेड़ की शाखाओं से घर की छत को भी नुकसान पहुंचता है। स्थानीय साक्षी सुर्वे ने बताया कि यहां के लोगों ने इसकी शिकायत नगरसेवक नंदकुमार वैती से भी की लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़