भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

महाराष्ट्र के कई  इलाको मे शुक्रवार के ही लगातार बारिश (MUMBAI RAIN) जारी है। जिसे देखते हुए सरकाोर के साथ साथ बीएमसी (BMC) ने भी कई इलाको में अलर्ज जारी कर दिया है।  बीएमसी की आपदा प्रबंधन समिती के साथ साथ NDRF की टीम को भी तैनात  कर दिया गया है।  रायगढ़, रत्नागिरी में कुछ नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर पर बह रही है।  

नदियां चेतावनी के स्तर पर पहुंची

भारी बारिश से कुछ नदियां चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और जल संसाधन विभाग को सतर्क रहने और क्षेत्र के नागरिकों को समय पर नोटिस देने के लिए उचित सावधानी बरतने, उन्हें मौके पर ले जाने और किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोकने के निर्देश दिए हैं क्योंकि जगबुड़ी का पानी है. वहीं काजली नदियां चेतावनी के स्तर पर बह रही हैं।

मुख्यमंत्री ने चिपलून के हालात पर पैनी नजर रखने और नागरिकों को बार-बार निर्देश देकर आगाह करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेमुंबई और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना

अगली खबर
अन्य न्यूज़