मध्य रेलवे ने जारी किया कैलेंडर

मुंबई - मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्थित मध्य रेलवे ने नए वर्ष 2017 का कलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर की खासियत थी कि इस कैलेंडर में मुख्य रुप से भारत में ट्रेन के इतिहास को दर्शाया गया था। इस कैलेंडर में मध्य रेल के भुसावल, नागपुर, सोलापुर और पुणे मंड़लों की पुरानी इमारतों के मुख्यालय के साथ साथ इलेक्ट्रिक और डीजल इंजनों को भी दिखाया गया है। इस अवसर पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा, जीएम सेक्रेटरी साकेत कुमार मिश्रा, डिप्टी जनरल मैनेजर दिनेश वशिष्ठ, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ए के जैन और जनसंपर्क अधिकारी वी चंद्रशेखर उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़