कला प्रदर्शनी का आयोजन

वरली- दिवाली के उपलक्ष्य में लोग विविध प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की प्रदर्शनी वरली में जांबोरी इलाके के कलाभवन में देखने को मिल रही है। कुछ युवकों के साईच्छा भजन ग्रुप द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यहां पर ग्लास पेंटिंग्स,वारली पेंटिग्स और पेपर ज्वेलरी समेत तमाम प्रकार की पेंटिग्स लगाई गई हैं। इस प्रदर्शनी में गरीब परिवार के बच्चों की पेंटिग्स को भी शामिल किया गया है। जिससे की उनकी शिक्षा में मदद की जा सके। इसके लिए साईच्छा ग्रुप ने गरीब बच्चों के लिए एक एकेडमी की शुरूआत भी की है। इस प्रदर्शनी का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक हो रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़