आज पांचवे दिन की गणपति का विसर्जन, कई रास्तों को किया गया डायवर्ट!

आज पांच दिन के गणपति बाप्पा का विसर्जन है , जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किये है । इसके साथ ही सभी मार्गो पर पुलिस बल भी तैनात किये गए है। अधिक से अधिक मूर्तियों को कृत्रिम तालाब में विसर्जित करने के लिए भी निरंतर बीएमसी द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में 32 कृत्रिम तालाबों का निर्मांण किया गया है।

डेढ़ दिन के गणपति के बाद 5 दिन वाले बप्पा की विदाई के लिए शहर में खासी भीड़ होती है। ऐसे में पुलिस सहित यातायात विभाग द्वारा संबंधित तैयारियां कर ली गई हैं।

लोअर परेल रेलवे स्टेशन पुल बंद होने के बाद विशेष बंदोबस्त

लोअर परेल रेलवे स्टेशन पर पुल पर यातायात बंद करने के मद्देनजर लोअर परेल, सेनापति बापट मार्ग, एनएम जोशी मार्ग, गणपत्रो कदम मार्ग, डॉ ई मूसा रोड जैसे इलाको में काफी भीड़ होने लगी है , जिसे देखते हुए ट्रेफिक पुलिस ने इन मार्गो के लिए विशेष बंदोबस्त किये है।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़