मंगलागौर कार्यक्रम का आयोजन

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

मुलुंड - यहां के नीलम नगर मैदान में मालवणी जत्रा का आयोजन किया गया है। इस जत्रा में रविवार शाम को मंगलागौर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पारंपरिक पोशाक पहने महिलाओं ने इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। हेरंब संगीत कला एकॅडमी की अध्यक्षा सविता हांडे ने इस मौके पर कहां कि, पारंपारिक नृत्य को बढा़वा देना ही हमारा मकसद है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़