मिलावट से सावधान

मुंबई - दिवाली के मौके पर मिठाई, खोवा, मावा, दूध, घी, तेल, बेसन, रवा, चना दाल में बड़े पैमाने पर मिलावट की जा रही है। बीते दो सप्ताह में एफडीए ने मुंबई में छापा मार कर 44 लीटर मिलावटी घी, 700 किलो मिलावटी तेल जप्त किया है। यह जानकारी एफडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। संशय के आधार पर दूध के आठ व रवा, मैदा, बेसन, खोवा, मावा के 100 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही 43 हजार की कीमत का मिलावटी खोवा-मावा जप्त किया है।

ध्यान दें

खोवा-मावा-मिठाई ताजी हैं परख करें

खोवा-मावा-मिठाई की बास जांचे, अगर बास आती है तो समझें मिलावटी है

खुली मिठाई, अन्य पदार्थ ने खरीदें

रजिस्टर्ड दुकानदारों से खरीदी करें

बिल लेना न भूलें

बंगाली मिठाई का 10 घंटे के बीतर सेवन करें

अगर कुछ मिलावटी लगता है तो एफडीए से संपर्क करें

अगली खबर
अन्य न्यूज़