मुंबई लोकल में मनाया गया आषाढी एकादशी

4 जुलाई को आषाढी एकादशी पूरे देश में धूम धाम से मनाई जा रही है।  महाराष्ट्र में आषाढी एकादशी काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।  महाराष्ट्र में ये एक बड़ा त्योहार है।  आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इस तिथि को पद्मनाभा एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी नाम से भी जाना जाता है। इस दिन से भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं और लगभग चार माह बाद तुला राशि में सूर्य के जाने पर उन्हें उठाया जाता है।

गणेश प्रवासी भजन मंडल के सदस्य सिर्फ आषाढ़ी एकादशी के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लोकल ट्रेन में करते है

 पिछलें 25 सालों से से ये भजन मंडली हर साल बोरिवली से चर्चगेट जानेवाली 8 बजकर 15 मिनट की लोकल में आषाढ़ी एकादशी मनाते आ रही है।

  इस भजन मंडली में मुंबई के कोने कोने से लोग आते है। और सभी मिलकर भगवान विठ्ठल की आरती करते है।

भजन मंडली के सदस्य श्रीकांत शिंदे का कहना है कि "इन सभी भजन मंडली के सदस्यों का एक वाट्सएप ग्रुप है , जहां पर सभी लोगो इस प्रोग्राम के बारे में बताया जाता है, चुंकी सभी लोगों की मुलाकात हर दिल लोकल ट्रेन में होती है इसलिए ज्यादातर लोगों को इस प्रोग्राम के बार में पता होता है। "

इस प्रोग्राम में होनेवाले सारे खर्च सभी लोग मिलकर उठाते है और इस मंडल में कोई भी पदाधिकारी नहीं है, सभी सदस्य है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


अगली खबर
अन्य न्यूज़