फ्लाइंग लैंप पर बंदी ?

मुंबई – फ्लाइंग लैंप सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं, दिवाली के मौके पर आतंकवादी इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। यह कहते हुए फायर ब्रिगेड के प्रमुख अधिकारी प्र. सु. रहांगदाने ने इस पर बंद की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग कि है कि फ्लाइंग लैंप उड़ाने वालों के साथ ही विक्रेताओं पर भी आपराधिक मामला दर्जा किया जाना चाहिए।

पिछले तीन सालों में फ्लाइंग लैंप से लगी आग के आंकड़े -

2013 - 49

2014- 69

2015- 99

अगली खबर
अन्य न्यूज़