कम दाम पर राशन

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

खारदांडा – दिवाली के अवसर पर बीजेपी मुंबई अध्यक्ष व विधायक अशीष शेलार ने खारडांडा के निवासियों को कम दर पर राशन उपलब्ध कराया है। इसमें रवा, शक्कर, मैदा, चना दाल, पोहा एक किलो सिर्फ 200 रुपए में दिया जा रहा है। यह वितरण शिविर 28 अक्टूबर तक चलने वाला है। इसका लाभ बांद्रा से सांताक्रुज तक के लोग उठा रहे है। इसके उद्घाटन पर आशीष शेलार समेत उमेश तांबे, इरफान पिढांरा, आसिफ खान, सर्फराज शेख व बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़