नोटबंदी और कैशलेस का असर, होली पर

दादर - नोटबंदी और कैशलेस का असर क्या होली त्यौहार पर भी पड़ेगा? बाजारों में पहले की तरफ रौनक नहीं दिख रही है।होली का त्योहार नजदीक आ गया है। जिसके लिए बाजार तरह-तरह की रंगों और पिचकारियों से भर गया है। खासकर बच्चों को आकर्षित करने के लिए कार्टून की पिचकारियों की बाजार में भरमार है।


दादर का बाजर भी तरह तरह के रंगों और पिचकारियों से भरा पड़ा है। बाजारों में छोटा भीम, एंग्री बर्ड, डोरेमोन और डोरा इस प्रकार के कार्टून पिचकारी बाजार में भरे पड़े हैं। इन कार्टून पिचकारियों की कीमत 60 रुपया से लेकर 500 रुपए तक उपलब्ध है। स्कूल बैग पिचकारी में कार्टून पिचकारी की संख्या सबसे अधिक है। यह पिचकारियां 40 फुट तक पानी फेंक सकती हैं। लेकिन कुछ दुकानदारों ने नोटबंदी और कैशलेश होने के बाद का असर बाजारों में भी दिखने की बात कही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़