जब बप्पा को चढ़ा 2100 आमों का प्रसाद...

दादर के शिवाजी पार्क के पास स्थित गणेश मंदीर में अक्षय तृतीया के मौके पर देसाई बंधू आमवाले और देसाई बंधू की बहन मीनल मोहाडीकर ने बप्पा को 2100 रत्नागिरी हापुस आमों का प्रसाद चढ़ाया। 

यह भी पढ़े- अक्षतृतिया के शुभ मुहूर्त पर बप्पा के दागिनों की नीलामी

देसाई बंधू अक्षय तृतीया को पुणें में प्रसिद्ध गणपती दगडू शेठ हलवाई गणपति को 6 सालों से आमों का प्रसाद चढ़ाते आ रहे है। शिवाजी पार्क के पास स्थित गणेश मंदीर में उन्होने पहली बार बप्पा को प्रसाद चढ़ाया।

शुक्रवार सुबह 8की आरती के बाद बप्पा को ये आम चढ़ाए गये। रविवार को इस आमों को अनाथ आश्रम और मंदीर में आनेवाले भक्तों को प्रसाद के रुप में दिया जाएगा।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे)


अगली खबर
अन्य न्यूज़