डब्बेवालों का 'कपड़ा बैंक'

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

मुंबई- आदिवासियों की दिवाली अच्छे से बीते इसके लिए डब्बेवालों ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है। डब्बेवालों ने रोटी बैंक के बाद अब कपड़ा बैंक शुरू किया है। जिसके लिए डब्बेवाले लोगों से पुराने कपड़े इकट्ठा कर रहे हैं और जिसे आदिवासी लोगों में बांटा जाएगा। जिसके लिए आप किसी भी स्टेशन पर सुबह 8 से 10 बजे और शाम 4 से 6 बजे के दरम्यान डब्बेवालों से संपर्क कर उन्हें कपड़े दे सकते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़